Sector 36 movie: दीपक डोबरियाल और विक्रांत मैसी एक ख़तरनाक चूहे-बिल्ली की दौड़ में फंसे
Image credit: netflix/twitter

हम पढेंगे, “Sector 36 movie: दीपक डोबरियाल और विक्रांत मैसी एक ख़तरनाक चूहे-बिल्ली की दौड़ में फंसे”| तैयार हो जाओ, विक्रांत मैसी एक ओर फिल्म लेकर आए हैं| सेक्टर 36 एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो Netflix पर प्रीमियर हो रही है | फिल्म की घोषणा के बाद से ही प्रशंसक उसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, अब वह इंतज़ार खत्म होने वाले है | फिल्म की कहानी अपराध और सामाजिक असमानता पर आधारित है| फिल्म का ट्रेलर को शेयर कर दिया गया है, जो गहनता और थ्रिलर से भरपूर होने वाला है |

Sector 36 movie Cast, Crew, Release date, and others

Sector 36 movie Cast

सेक्टर 36 फिल्म में मुख्य किरदार विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल होने वाले है। विक्रांत मैसी की साल 2024 को ब्लैक-आउट, फिर आई हसीन दिलरुबा OTT रिलीज़ हुए थे | विक्रांत मैसी इससे पहले वास्तविक घटना पर आधारित 12वीं फेल में काम कर चुके हैं, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। दीपक डोबरियाल बहुत से फिल्म और सीरिज़ में काम किया है, जिसमे बहुत से कॉमेडी रोल में नज़र आए थे, अब वो गहन किरदार में नज़र आने वाले है | दीपक डोबरियाल की आनेवाली फिल्म में Son of Sardar 2 में नज़र आने वाली है, वही विक्रांत की आने वाली फिल्म में यार जिगरी, दा साबरमती रिपोर्ट है | फिल्म में आकाश खुराना, दर्शन जरीवाला, बहारुल इस्लाम, इप्शिता चक्रवर्ती सिंह भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं|

Sector 36 movie: दीपक डोबरियाल और विक्रांत मैसी एक ख़तरनाक चूहे-बिल्ली की दौड़ में फंसे
Image credit: netflix/twitter

 

Sector 36 movie Crew

फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है, कहानी बोधायन रॉयचौधरी ने लिखी थी| फिल्म का निर्माण दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे ने मैडॉक फिल्म, जियो स्टूडियोज के तहत किया है। फिल्म का छायांकन सौरभ गोस्वामी ने की है, संपादन अक्किनेनी श्रीकर प्रसाद ने किया है| फिल्म में पृष्ठभूमि संगीत केतन सोधा ने दिया है| Sector 36 OTT में Netflix में 13 सितम्बर 2024 को रिलीज़ होने वाली है |

दीपक डोबरियाल ने कहा

सेक्टर 36 की स्क्रिप्ट ने मुझे शुरू से ही आकर्षित कर लिया था। यह एक दमदार थ्रिलर है जो वर्ग असमानता को उजागर करती है और दिखाती है कि अगर अपराध को अनदेखा किया जाए तो वह कैसे पनपता है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित, मेरा किरदार एक रोमांचक फिल्म में खोजी तत्परता लाता है जो शिकारी और शिकार पर केंद्रित है।

 

Sector 36 Plot

Sector 36 की कहानी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जो 2006 नोएडा सीरियल हत्याओं “निठारी हत्याकांड” पर आधारित है। जिसमे बहुत से बच्चों का अपहरण और हत्या करता है| फिल्म में विक्रांत मेस्सी सीरियल किलर और दीपक डोबरियाल पुलिस अफ़सर की किरदार में नज़र आने वाला है | प्रेम सिंह के रूप में विक्रांत और इंस्पेक्टर राम चरण पांडे के रूप में दीपक डोबरियाल नज़र आने वाला है |

विक्रांत मेस्सी ने कहा

“इस फ़िल्म के लिए प्रेम का किरदार निभाना मेरे लिए पहले कभी नहीं किया गया था। एक स्तरित और भयानक हत्यारे की भूमिका निभाना, जो किसी भी अन्य व्यक्ति की तरह पेश किया जा सकता है, मुश्किल रहा है। आदित्य (निंबालकर) ने इस गंभीर दुनिया को सावधानीपूर्वक बनाने में शानदार काम किया है। यह एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण फ़िल्म है, और कहानीकारों के रूप में, नेटफ्लिक्स और मैडॉक फ़िल्म्स के साथ, हम उम्मीद करते हैं कि दर्शक इस तरह की कहानियाँ बताने की ज़रूरत को समझ पाएँगे।”

 

Sector 36 Trailer

फिल्म का ट्रेलर बेहद इंटेंस और रोमांच से भरा होने वाला है, बच्चो का रहस्यमयी गायब होने का दृश्य था | फिल्म में दीपक और विक्रांत के बीच में चूहा और बिल्ली के दौड़ में नज़र आ रहे है | फिल्म का ट्रेलर बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जो कि अपराध और थ्रिल से भरपूर होने वाले है | फैन्स भी फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं|

 

Read More

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होम्बाली ने प्रभास के साथ 3 फिल्मों की घोषणा की हॉरर-कॉमेडी ‘नयी नवेली’ के लिए आनंद एल राय के साथ काम करेंगी कृति हॉरर फिल्म के बाद विक्रम भट्ट एक नई इंटेंस ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं हॉरर फिल्म की दोबारा रिलीज की सफलता के बाद अब अमेरिका में मचाएगी तहलका हॉरर कॉमेडी की सफलता के बाद मिलाप जावेरी एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं
बॉक्स ऑफिस पर पहली बार यश और रणबीर कपूर की टक्कर सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें कब होगी रिलीज तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 की रिलीज की तारीख आई सामने विनीत कुमार सिंह सनी देओल की एक्शन फिल्म में ‘बैडी’ सोमुलु के रूप में शामिल हुए