हम पढ़ेंगे,”Saripodhaa Sanivaaram cast, director, release date story and many others” Saripodhaa Sanivaaram को लेकर प्रशंसक बहुत बेसब्र है, जो शीर्षक में बने हुए है | फिल्म में धमाकेदर कलाकार, शानदार एक्शन के साथ साथ एक नई कहानी भी दिखने वाली है | हम पोस्ट में Saripodhaa Sanivaaram से जुडी खबरों के बारे में जानने को मिलेगा | Saripodhaa Sanivaaram नानी की 31th फिल्म है, जो एक पैन इंडिया फिल्म होने वाली है |
Saripodhaa Sanivaaram cast, director, release date story and many others
Saripodhaa Sanivaaram Cast
Saripodhaa Sanivaaram में मुख्य कलाकार नानी होने वाले है, वही महिला मुख्य कलाकार प्रियंका अरुल मोहन है | फिल्म में विलन एस.जे.सूर्या होने वाले है, जो प्रमुख रूप से बहुत फिल्मों में खलनायक का किरदार निभा चुके है| नानी और प्रियंका मोहन दूसरी बार एक साथ नज़र आने वाले है, इससे पहले Nani’s Gang Leader में नज़र आए थे | फिल्म में अभिरामी, अदिति बालन, पी. साई कुमार, मुरली शर्मा, अजय, सुप्रीथ भी मौजूद हैं।
Saripodhaa Sanivaaram Crew
Saripodhaa Sanivaaram का निर्देशन और लिखा विवेक आत्रेय है, निर्माण डीवीवी दानय्या किया है जो DVV Entertainment के बैनर तले बनाया गया है | छायांकन मुरली किया है, एडिटिंग करथिका श्रीनिवास ने किया है, गाना जेक्स बिजॉय ने गाया है | नानी की Saripodhaa Sanivaaram की तीसरी पैन इंडिया फिल्म थी| नानी की पैन इंडिया फिल्म Dasara थी, जो थिएटर में शानदार कलेक्शन किया था | Saripodhaa Sanivaaram हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम भाषा में रिलीज़ होनी है |

Saripodhaa Sanivaaram Release date
Saripodhaa Sanivaaram थिएटर में पैन इंडिया में 29 अगस्त 2024 को रिलीज़ होने है | फिल्म में कोई बड़ा क्लैश का सामना नहीं करना पड़ेगा पर हिंदी में उसको स्त्री २ से क्लैश करना पड़ेगा, जो थिएटर में ब्लॉकबास्टर साबित हुई थी | नानी ने ETimes में इंटरव्यू देते हुए कहा
मैं सूर्या की सैटरडे को पैन-इंडिया फिल्म के तौर पर नहीं देख रहा हूं, असल में यह कन्नड़, मलयालम और हिंदी में सीमित रिलीज होने जा रही है। यह उन लोगों के लिए है जो अपनी भाषा में फिल्म देखना चाहते हैं। यह कोई नंबर बनाने या पैन-इंडिया फिल्म कहलाने आदि के लिए नहीं है। मैं सिर्फ फिल्म को उन लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा हूं जिन्होंने मुझे ओटीटी या अन्यथा देखना शुरू कर दिया है।
अक्सर मुझे वह प्यार देखने को मिलता है जो उत्तर के दर्शकों या हिंदी दर्शकों ने मुझे दिया है। उन्हें मेरी पिछली फिल्में हाय पापा और दशहरा वाकई पसंद आई थीं। इसलिए सूर्या की सैटरडे मुख्य रूप से तेलुगु रिलीज है और इस बार हम तमिल में थोड़ी व्यापक रिलीज करने जा रहे हैं। साथ ही, आरआरआर, पुष्पा या बाहुबली के साथ कोई तुलना नहीं है, मैं सिर्फ एक विनम्र अभिनेता हूं जो एक विनम्र फिल्म लेकर आ रहा हूं।

Saripodhaa Sanivaaram Plot
फिल्म में नानी का सूर्या का किरदार निभा रही है, जिसको एक एंगर इशू है| एस. जे. सूर्या जो ने इंस्पेक्टर आर. दयानंद का किरदार निभाया है, जो शरीफ लोगो को परेशान करता है| फिल्म में दयानन्द और सूर्या के बीच एक इनेन्स एक्शन और क्लैश देखने को मिलने वाला है | फिल्म ने अमेरिका के प्रीमियर में 2.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है |
Read More
-
- Kanguva Release date (कंगुवा रिलीज की तारीख): एक नई उत्कृष्ट फिल्म के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्रूरता से बदला देखने को मिलेगा
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
- Rani Mukerji Mardani 3: आईपीएस शिवानी रॉय वापसी के लिए तैयार हैं, क्योंकि यशराज फिल्म्स ने ‘मर्दानी-3’ के निर्माण की घोषणा की है।
- Emergency Movie Controversy: इमरजेंसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात क्यों हो रही है?
- Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया