हम पढेंगे, “Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )” सालार फ्रैंचाइज़ी एक सबसे बड़े फ्रैंचाइज़ी में से एक है, फैंस उसके अगली भाग का इंतज़ार कर रहे है | फिल्म की बहुत सी अपडेट की खबर बार बार आ रही है | फिल्म को लेकर उत्साह और चर्चा अपने चरम पर पहुंच रही है | इस आर्टिकल में सालार पार्ट २ में होने वाली कास्ट, और अन्य जानकारी मिलने वाली है |
Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
Image Credit: hombale films/twitter

Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )

Salaar Part 2 का पूरा नाम Salaar: Part 2 – Shouryaanga Parvam है | सालार का पहला भाग ने बॉक्स ऑफिस  में 700 करोड़ का बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन किया था, उसी समय दूसरे पार्ट की घोषणा हो गयी थी | माना जा रहा है कि सालार 2 की 20% शूटिंग पहले ही कर ली थी, फिल्म उम्मीद है कि 2025 के अंत में रिलीज़ हो सकती है |  सालार से प्रभास ने बतौर रिबेल के किरदार में बहुत समय बाद नज़र आये थे | कल 10 अगस्त को प्रशांत नील आने वाली फिल्म Jr NTR के साथ NTRNeel की शूटिंग नज़र आते है | प्रभास की अभी आई फिल्म कल्कि 2898 AD ने 11०० का आकड़ा छू लिया है | प्रशांत नील की सभी फिल्मों में रवि बसरूर ने संगीत दिया है, वही दोनों ने Ugramm फिल्म ने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी।
अगर देखा जाए सालार और केजीएफ सीरीज के बीच है कोई सम्बन्ध है? वैसे काल की बात की जाए तो दोनों की समय रेखा बिलकुल एक है, इसलिए दोनों को  जोड़ कर देखा जा सकता है | सालार 2 की शूटिंग अगले साल हो सकती है क्योंकि आज प्रशांत नील ने Jr NTR की शूटिंग शुरू कर ली है। सालार प्रभास की अभी तक की तीसरी सबसे सफल फिल्म है, सालार 2 सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म को लेकर सस्पेंस अभी बना हुआ है।
Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
Image Credit: hombale films/twitter

 

 

सालार की पहले भाग में (Salaar Part 1 Details)

सालार पार्ट १ में दो दोस्तों से Khansaar के इर्द गिर्द घूम रहे है, जिसमे दो दोस्तों देवा “सालार” और पृथ्वी सुकुमारन “वर्धा” की कहानी है | सालार में विश्वघात, एक्शन, सेज ऑफ पावर देखने को मिलने वाला है | सालार पार्ट २ में दोगुना एक्शन, सस्पेंस देखने को मिलने वाला है | सालार में प्रभास और पृथ्वी सुकुमारन मुख्य किरदार में नज़र आये थे, वही श्रुति हसन महिला मुख्य किरदार में नज़र आए थे | प्रशांत नील ने अभी तक एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है अभी तक सारी फिल्म ब्लॉकब्स्टर साबित हुई थी | प्रभास और प्रशांत नील ने पहली बार ही सालार में काम किया है, जिसमे म्यूजिक Ravi Basrur ने दी ही |

 

प्रभास की आगामी फिल्म (Prabhas Upcoming Films)

प्रभास की आगामी फिल्मों में सलार 2 और विभिन्न श्रेणियों की कई अन्य फिल्में शामिल हैं। प्रभास इस साल कांनापा फिल्म में कैमियो करते नजर आने वाले हैं, उनके साथ फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। कन्नप्पा में नंदीस्वरुडु के किरदार में दिखने वाले हैं | उम्मीद है कि जल्द ही “The Raja Saab” की शूटिंग शुरू हो सकती है | प्रभास की संदीप रेड्डी वागा के साथ Spirit फिल्म में साथ दिखने वाला है | प्रभास सिर्फ एक्शन ही नहीं बल्कि हॉरर, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में भी नजर आएंगे, जिन्हें देखना काफी दिलचस्प होगा।

 

82 thoughts on “Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सलमान खान, अक्षय कुमार और सनी देओल एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार जॉली एलएलबी 3 की नई रिलीज डेट आई सामने, जानें कब होगी रिलीज तमन्ना भाटिया की ओडेला 2 की रिलीज की तारीख आई सामने विनीत कुमार सिंह सनी देओल की एक्शन फिल्म में ‘बैडी’ सोमुलु के रूप में शामिल हुए सिकंदर के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने गजनी से कनेक्शन का खुलासा किया है