हम पढ़ेंगे,”RL25: Raghava Lawrence की रमेश वर्मा के साथ 25वीं फिल्म” तैयार हो जाइए राघव लॉरेंस एक भारतीय अभिनेता, कोरियोग्राफर, फिल्म निर्देशक, संगीतकार, पार्श्व गायक, गीतकार, फिल्म निर्माता हैं, वो एक नई फिल्म लेकर आ गए है | राघव लॉरेंस और रमेश वर्मा पहली बार एक साथ दिखाई देंगे, यह एक ऐसा कार्यक्रम होगा जो बेहद मनोरंजक होगा।
फिल्म निर्माता ने इसे सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, “BIG ACTION ADVENTURE BEGINS! My Next With “The Multi-Faceted ACTOR” @offl_Lawrence @AstudiosLLP, #NeeladriProductions & A #HawwishProduction next is going to be HUGE!” राघव लॉरेंस मशहूर हॉरर मूवी फ्रैंचाइज़ी कंचना के निर्देशन और अभिनेता है | राघव ने बतौर निर्देशक 9 फिल्मों में काम किया है, वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी स्टार हैं|
RL25 में Raghava Lawrence की प्रतिभा को कैसे समझें?
RL25 Raghava Lawrence की बतौर अभिनेता २५वी फिल्म है, जो एक एक्शन और मनोरंजन से भरपूर होने वाली है | Raghava Lawrence फिल्म में मुख्य कलाकार होने वाले है, पहले हमने कॉमेडी, हॉरर के किरदार में बहुत पसंद किया जाता है, अब वह मास्स एक्शन में नज़र आने वाले है | फिल्म का निर्देशन रमेश वर्मा है, जिसका निर्माण ए स्टूडियोज एलएलपी, नीलाद्रि प्रोडक्शंस, हॉविश प्रोडक्शंस के बैनर तले सत्यनारायण कोनेरू किया जाने वाला है| राघवा साल 2024 में थिएटर में नज़र नहीं आए है, वो साल 2023 को Jigarthanda DoubleX में नज़र आए थे| Jigarthanda DoubleX का निर्देशन और लेखन कार्तिक सुब्बाराज होने वाले है, जो दिवाली 2023 को रिलीज़ होने वाली है |
Raghava Lawrence की 25वीं फिल्म RL25 का पहला लुक हुआ रिलीज!

फिल्म निर्माताओं ने RL25 की पहली लुक सामने आ गया है, जिसमे Raghava Lawrence काफी अलग रोल में नज़र आने वाले है | RL25 की शारीरिक परिवर्तन और मस्कुलर नज़र आ रहे है, पोस्टर में चारो तरफ आग नज़र आ रही है | Raghava Lawrence की आनेवाली फिल्म RL25 एक एडवेंचर, एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जो एक पैन इंडिया फिल्म हो सकती है |
Is Kanchana 4 coming?
RL25: Raghava Lawrence और Ramesh Verma की जुगलबंदी को कैसे समझें?
फिल्म निर्देशन रमेश वर्मा और अभिनेता राघवा लॉरेंस पहली बार किसी प्रोजेक्ट में काम करने वाले है, जो एक बड़े बजट की फिल्म होने वाली है | रमेश वर्मा की मुख्य निर्देशन की फिल्म खिलाडी, रक्षसुदु, वीरा उनकी प्रमुख फिल्म है, जो अब राघवा लॉरेंस के साथ काम करने वाले है | Raghava Lawrence पहले बहुत सी एक्शन फिल्म जैसे रुद्रन, शिवलिंग थी, अब वो रमेश वर्मा की फिल्म में नज़र आने वाले है | रमेश वर्मा और राघवा लॉरेंस की RL25 की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है, वही फिल्म गर्मी में 2025 को रिलीज़ हो सकती है |
Raghava Lawrence की आने वाली फिल्म
Raghava Lawrence की दो फिल्म Benz, अधिग्राम और दुर्गा होने वाली है, जिसका बहुत समय से इंतज़ार चल रहा है| राघवा लॉरेंस की रमेश वर्मा के साथ की फिल्म की घोषणा हो चुकी है, वही कंचना हॉरर सीरीज की कंचना 4 का आने वाला प्रोजेक्ट है | राघवा लॉरेंस की दुर्गा फिल्म कंचना सीरीज का ही हिस्सा हो सकती है | प्रशंसक Raghava Lawrence की आनेवाली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है |
Is the Benz movie in LCU?
अप्रैल में लोकेश कनगराज ने मनोरंजक एक्शन फिल्म Benz की घोषणा हुई थी, जिसका निर्देशन बक्कियाराज कन्नन किया है | लोकेश ने Benz फिल्म की घोषणा की थी, जिसमे लोकेश कनगराज ने कहानी लिखी है| इसके बाद Benz को LCU से कनेक्शन जोड़ रहे है, उम्मीद है कि Benz फिल्म LCU का भाग नहीं है, पर रिपोर्ट है कि सूर्या का कैमियो में नज़र आने वाली है | इसके बाद अटकले लगाई जा रही है कि Benz फिल्म Lokesh Cinematic Universe का ही हिस्सा है | फिल्म का निर्माण लोकेश कनगराज, जगदीश पालानीसामी है |
What are the movies directed by Raghava Lawrence?
Mass, Style, Muni, Kanchana, Kanchana 1, Kanchana 2, Don, Rebel, Laxmi
How many movies did Raghav Lawrence act in?
Raghav Lawrence ने बतौर अभिनेता 22 फिल्म में काम किया है वही कैमिया 12-14 फिल्मों में किया है|
Read More
- Kanguva Release date (कंगुवा रिलीज की तारीख): एक नई उत्कृष्ट फिल्म के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्रूरता से बदला देखने को मिलेगा
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार
- Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया
- Devara Trailer: कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान आमने-सामने होंगे