हम पढ़ेंगे, “New series Murshid: जासूस के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन बन केके मेनन कर वापस आ गए है” केके मेनन एक बहुत ही शानदार अभिनेता है, जिन्होंने बहुत से अलग अलग किरदार में नज़र आए है| केके मेनन ने बहुत से अलग-अलग किरदार जैसे आतंकवाद, अफसर निभाया हुआ है| अब वो अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार में नज़र आने वाले है| केके मेनन सीरीज में मुर्शिद पठान का किरदार निभाने वाले है, जिसका ट्रेलर भी रिलीज़ हो चूका है| इस महीना केके मेनन की Shekhar Home सीरीज रिलीज़ हुई थी, उसको प्रशंसको ने बहुत पसंद किया है|
Murshid सीरीज में मुख्य भूमिका में केके मेनन के किरदार में नज़र आने वाले है, सीरीज में मुंबई के अंडरवर्ल्ड डॉन की काली दुनिया को दिखाया जाने वाले है| New series Murshid Trailer में ड्रामा एक्शन और क्राइम का शानदार मिश्रण दिखने को मिलने वाला है| मुर्शिद सीरीज में मुर्शिद पठान 20 साल तक राज़ करने वाले है, पर वह बाद में फिर से अपनी परिवार और विरासत की रक्षा के लिए वापस आता है| सीरीज में बहुत नए और कभी न सुने हुए डायलॉग सुनने को मिलने वाले है| श्रृंखला में उनके प्रतिपक्षी का किरदार जाकिर हुसैन ने निभाया है जिसका नाम “फरीद” है।
केके मेनन ने कहा, “इस गैंगस्टर थ्रिलर में मुर्शिद पठान की भूमिका निभाना मेरे लिए वास्तव में रोमांचक था। मैं हमेशा जटिल किरदारों की ओर आकर्षित रहा हूं और मुर्शिद बिल्कुल वैसा ही है। एक पूर्व डॉन जो परोपकारी बन गया, जो अपने परिवार की रक्षा के लिए अंडरवर्ल्ड में वापस आ गया। ट्रेलर में उनकी यात्रा की केवल झलक दिखाई गई है। यह एक ऐसी कहानी है जो दर्शाती है कि एक पिता अपने परिवार के लिए किस हद तक जा सकता है। मैं दर्शकों को मुर्शिद की पूरी कहानी का अनुभव कराने और यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि वह अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए किस तरह अपने अतीत का सामना करता है।”
Murshid ट्रेलर में केके मेनन के बहुत से प्रमुख डायलॉग्स हैं, मुर्शिद पठान ने कहा,”जुनेद को भूल जा फरीद वरना जिस मिट्टी से उठाया था ना उसी मिट्टी में दफना दूंगा”, वही एक ओर महत्वपूर्ण संवाद है जिसमें कहा, “मेरे चेहरे पर झुर्रियों से मूर्ख मत बनो- मैं तुम्हें खत्म कर दूंगा!” सीरीज में तनुज विरवानी ने इंस्पेक्टर कुमार प्रताप का किरदार निभा रहे है, जो मुर्शिद के पीछे पढ़ा हुआ है| यह सीरीज 30 अगस्त 2024 को Zee5पर स्ट्रीम होगी| सीरीज में आपको मुंबई से लेकर दुबई तक देखने को मिलने वाला है, इलाहाबाद की ऐतिहासिक गलियों भी दिखाई जाती है|
Murshid सीरीज का निर्देशन श्रवण तिवारी ने किया है और इसका निर्माण संदीप पटेल और सचिन बंसल ने किया है। फैथम पिक्चर्स और प्रमुख फिल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बना हुआ है| फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर के के मेनन, तनुज विरवानी, जाकिर हुसैन, राजेश श्रृंगारपुरे,आदि|
Read More
- Kanguva Release date (कंगुवा रिलीज की तारीख): एक नई उत्कृष्ट फिल्म के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्रूरता से बदला देखने को मिलेगा
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
- Prabhas ki aane wali movie Fauji: प्रभास की आगामी फौजी फिल्म कास्ट, रिलीज तारीख और अन्य सभी विवरण