Maddock Supernatural Universe: सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत से लेकर अंत तक की सभी फिल्मों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कुछ नई किरदार भी शामिल होंगे।
Image credit: twitter

हम जानेंगे, ‘Maddock Supernatural Universe: सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत से लेकर अंत तक की सभी फिल्मों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कुछ नई किरदार भी शामिल होंगे।” मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स के आने वाले चार साल की सभी फिल्मों की घोषणा हो चुकी है |

 

Maddock Films Reveals 4-Year Supernatural Universe Slate

Thama

मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स की आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित वैम्पायर पर आधारित पहली मूवी थामा होने वाली है, जो दिवाली 2025 को थिएटर में रिलीज़ होने वाली है | थामा में आयुष्मान खुराना “वैम्पायर” की भूमिका में नज़र आने वाले है, जिसमे रश्मिका मंदाना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल भी नज़र आने वाले है | अभिषेक बैनर्जी का किरदार भी नज़र आ सकता है, जो इस यूनिवर्स का सबसे अहम और मनभावना किरदार है |

इटली में वॉर 2 की शूटिंग कर रहे ऋतिक-कियारा की तस्वीरें वायरल
Image credit: Kiara advani/twitter

Shakti Shalini

साल 2025 की एक और फिल्म शक्ति शालिनी 31 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है | OTTplay के हिसाब से शक्ति शालिनी का पहले आधिकारिक नाम “देवी” था, जिसमे कियारा आडवाणी के होने की खबर है | कियारा आडवाणी इस से पहले लक्ष्मी और भूल भुलैया 3 जैसी हॉरर फिल्म कर चुकी है |

 

Bhediya 2

साल 2022 की वरुण धवन और कृति सनोन की सफल फिल्म भेड़िया का सीक्वल भेड़िया 2 14 अगस्त 2026 को रिलीज़ होने वाली है | भेड़िया 60 करोड़ में बनी 90 करोड़ में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था | जिसमे अभिषेक बनर्जी अभिषेक बनर्जी, दीपक डोबरियाल का अहम किरदार होने वाला है | भेड़िया 2 का निर्देशन अमर कौशिक नज़र आएगे और जो पूर्व प्रोडक्शन चरण पर है |

Discover Alia Bhatt's exciting role as Vedang Rani's sister in Vasan Bala's Jigra. Don't miss this buzzworthy performance—read more now!
Image credit: Alia twitter handle

Chamunda

मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स की अगली क़िस्त चामुण्डा 4 दिसंबर 2026 को रिलीज़ होगी | अगर बात की जाए रिपोर्ट कि तो चामुंडा मूवी में आलिया भट्ट की इस यूनिवर्स में नज़र आ सकती है | आलिया भट्ट पहले कभी भूतिया मूवी में काम नहीं किया है अब वह पहली बार कोई हॉरर मूवी में नज़र आ सकते है |

 

Stree 3

इस यूनिवर्स की सबसे सफल फिल्मों स्त्री और स्त्री 2 का सिलसिला जारी है, जिसकी तीसरी किस्त स्त्री 3 13 अगस्त 2027 को रिलीज होने जा रही है, जिसकी स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चूका है । स्त्री 3 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी नज़र आने वाले है और वही खलनायक की भूमिका में अक्षय कुमार (सरकाटे का पूर्वज) नज़र आ सकते है| 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी स्त्री 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 874.58 करोड़ किया था |

 

Maha Munjya

साल 2024 की एक और सफल फिल्म मुँज्या का सीक्वल महा मुँज्या 24 दिसंबर 2027 को रिलीज़ होने वाला है | फिल्म में अभय वर्मा (बिट्टू), शरवरी (बेला), की केमिस्ट्री फिर से नज़र आने वाली है | 30 करोड़ के बजट में बनी मुँज्या 132.13 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था | साल 2024 की मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स की दोनों फिल्म सफल रही थी |

 

Mahayudh film series

महायुद्ध की सीरीज फिल्म को दो भाग पहला महायद्ध और दूसरा महायुद्ध में बांटा गया है | प्रथम महायुद्ध फिल्म 11 अगस्त 2028 को और दूसरा महायुद्ध फिल्म 18 अक्टूबर 2028 को रिलीज होने जा रही है। इन फिल्मों में सभी किरदार साथ में नज़र आ सकते है|

 

दिनेश विजन ने आधिकारिक बयान देते हुए कहा

Bollywood vs South: बोनी कपूर और नागा वामसी ने भारतीय फिल्मों के विकास पर बहस की
Image credit: twitter

मैडॉक में हमारा मिशन हमेशा से नयापन लाना और मनोरंजन करना रहा है। हमने ऐसे आकर्षक किरदार गढ़े हैं जो दर्शकों को पसंद आए, जो भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत पर आधारित हों। इस गहरे जुड़ाव ने हमारी कहानियों को न केवल प्रासंगिक बनाया है, बल्कि सार्थक भी बनाया है। साथ ही, एक भावुक और समर्पित प्रशंसक आधार के साथ, हम अब कुछ और भी बड़ा मंच तैयार कर रहे हैं: एक ऐसा सिनेमाई ब्रह्मांड जो अविस्मरणीय किरदारों और उनकी कहानियों को पहले जैसा जीवंत बनाता है। हम दर्शकों को 2028 और उसके बाद की इस यात्रा पर ले जाने के लिए बेताब हैं – और हम अभी शुरुआत कर रहे हैं!

About Maddock Supernatural Universe

मैडॉक सुपरनैचरल यूनिवर्स को दिनेश विजन और अमर कौशिक ने बनाया है, जिसमे इस यूनिवर्स की शुरुआत साल 2018 में स्त्री मूवी से होने वाली है | अभी तक यूनिवर्स की 4 क़िस्त स्त्री, भेड़िया, मुँज्या और स्त्री 2 रिलीज़ हुई है | यूनिवर्स में डर के साथ साथ हास्य दोनों शानदार मिश्रण देखने को मिल रहा है | यूनिवर्स ने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमे सीक्वल और एक दूसरे से जुडी कहानी भी मौजूद है।

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पवन कल्याण की अखिल भारतीय फिल्म की नई रिलीज तिथि आई सामने सबसे हिंसक भारतीय फिल्मों की सूची, हॉलीवुड की फिल्म देखना भूल जाओगे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे