Maalik Rajkummar Rao New Movie: राजकुमार राव ने नई फिल्म "मालिक" में भयंकर गैंगस्टर अवतार का अनावरण किया
Image credit: Rajkummar Rao/twitter

हम पढ़ेंगे, “Maalik Rajkummar Rao New Movie: राजकुमार राव ने नई फिल्म “मालिक” में भयंकर गैंगस्टर अवतार का अनावरण किया” राजकुमार राव स्त्री २ की वजह से हैडलाइन में बने हुए है, अब एक नई फिल्म की घोषणा शुरू हो चुकी है | फिल्म का शीर्षक की घोषणा आज राजकुमार राव के जन्मदिन वाले दिन की गई है | साल 2024 को Srikanth और Mr and Mrs Mahi रिलीज़ हो चुकी, इसके अलावा स्त्री 2 रिलीज़ हुई है, जो अभी तक 650 करोड़ का आकड़ा पार कर चूका है, जो एक ब्लॉकबस्टर भी साबित हो चुकी है | उसकी सफलता के समय राजकुमार राव की नयी फिल्म की घोषणा हो चुकी है |

Maalik Rajkummar Rao New Movie

राजकुमार राव की नयी फिल्म मालिक की घोषणा हो चुकी है, राजकुमार की पुरानी फिल्में सुपरहिट साबित हुई है | स्त्री 2 थिएटर में 15 अगस्त 2024 को रिलीज हुई थी| राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म Stree 2 650 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर चुकी है| राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “Maalik की दुनिया में आपका स्वागत है। शूटिंग शुरू हो गई है, जल्द ही मिलेंगे!” फिल्म के पोस्टर में राजकुमार राव जीप पर खड़े हुए है, जिसके हाथ में बंदूक और चारो तरफ गहन दृश्य है | राजकुमार राव एक नए अंदाज़ में नज़र आने वाले है, जिसमे अपने पहले नहीं देखा होगा |

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)

Maalik Rajkummar Rao New Movie shooting

Maalik की शूटिंग के भी बारे में बताया गया है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है| फिल्म की कहानी एक्शन और रहस्य से भरपूर होने वाली है | फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो साल 2024 को रिलीज़ नहीं हो सकती है, तो उम्मीद है कि 2025 को रिलीज़ हो सकती है | फिल्म की रिलीज़ तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं किया है | फिल्म के पोस्टर को देखकर उत्साह, उन्माद बढ़ता जा रहा है|

 

Maalik Rajkummar Rao New Movie other details (मालिक के बारे में)

फिल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसका निर्माण कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने किया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इंडिया के बहुत सी जगहों में होने वाली है |

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

होम्बाली ने प्रभास के साथ 3 फिल्मों की घोषणा की हॉरर-कॉमेडी ‘नयी नवेली’ के लिए आनंद एल राय के साथ काम करेंगी कृति हॉरर फिल्म के बाद विक्रम भट्ट एक नई इंटेंस ड्रामा फिल्म लेकर आए हैं हॉरर फिल्म की दोबारा रिलीज की सफलता के बाद अब अमेरिका में मचाएगी तहलका हॉरर कॉमेडी की सफलता के बाद मिलाप जावेरी एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे प्रशांत वर्मा और प्रभास की पौराणिक ड्रामा का तय हुआ ये शीर्षक? छावा ने 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।