Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया
Image credit: T-series/screenshot

हम पढेंगे, “Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया” Border 2, 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल है, जो एक युद्ध एक्शन फिल्म थी। बॉर्डर इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए 1971 के युद्ध से रिलेटेड है , जिसमे सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी ने किरदार निभाया था| बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, बॉर्डर एक कल्ट क्लासिक मूवी है|  पिछले साल गदर 2 सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसके बाद सनी देओल ने कई फिल्में साइन की हैं |

Border 2 फिल्म में आयुष्मान खुराना और सनी देओल के बाद वरुण धवन की एंट्री होने वाली है, जिसमे वरुण धवन फौजी बनाने जा रहे है | वैसे इससे पहले वो काफी फौजी का रोल नहीं निभाया है, वह पहले बार फौजी का किरदार निभाना है |  पृष्ठभूमि में चल रही एक वीडियो क्लिप साझा कर रहा हूँ, कहा, “दुश्मन की हर गोली से जय हिंद बोलकर टकराता हूं जब धरती मां बुलाती है सब छोड़ कर आता हूं हिंदुस्तान का फौजी हूं”| 13 जून 2024 को बॉर्डर की 27वीं सालगिरह मनाई गई। Border 2 फिल्म युद्ध-एक्शन और देशभक्ति से भरपूर होने वाली है।

Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया
Image Credit: Sunny Deol/twitter

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा, “मैं चौथी क्लास का बच्चा था जब मैं चंदन सिनेमा गया और बॉर्डर देखी। और इसने मुझ पर बहुत गहरा प्रभाव डाला। मुझे अभी भी याद है कि हॉल में हम सभी ने राष्ट्रीय गौरव की भावना महसूस की थी। मैंने अपने सशस्त्र बलों को आदर्श मानना ​​शुरू कर दिया और आज भी मैं उन्हें सलाम करता हूँ कि वे कैसे हमारी रक्षा करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं, चाहे वह हमारी सीमाओं पर हो या प्राकृतिक आपदाओं के दौरान। जे पी दत्ता सर की युद्ध महाकाव्य आज भी मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। जे पी सर और भूषण कुमार द्वारा निर्मित बॉर्डर 2 में भूमिका निभाना मेरे करियर का एक बहुत ही खास पल है। और मुझे अपने हीरो सनी पाजी के साथ काम करने का मौका मिला, जो इसे और भी खास बनाता है। मैं एक बहादुर जवान की कहानी को स्क्रीन पर लाने के लिए उत्सुक हूँ, जो भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म होने का वादा करती है। मैं आपकी शुभकामनाओं की कामना करता हूँ जय हिंद।”

साल 2024 में बेबी जॉन फिल्म थिएटर में आने वाली है, जिसमे वरुण धवन पुलिस का किरदार निभाने वाला है | वही साल 2024 को आनेवाली वेब सीरीज में सिटाडेल: हनी बनी में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन अफसर का किरदार निभाने वाला है | वरुण धवन ने अपनी उत्साह सोशल मीडिया पर शेयर किया | फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह किया है, उसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता किया है| Border 2 13 जून 2026 को रिलीज़ होने है |

 

Read More

जूनियर एनटीआर और प्रशांत की फिल्म में श्रुति हसन नज़र आएगी क्या रेट्रो सूर्या की बॉक्स-ऑफिस की शान वापस लाएगी? बॉलीवुड की 5 बेहतरीन प्रेम कहानियां पर बनी फिल्म जो प्यार को परिभाषित करती हैं आमिर खान की सितारे ज़मीन पर की रिलीज़ डेट लॉक हो गई है जाट 2 में दमदार मिशन के साथ लौटे सनी देओल