हम पढ़ेंगे, “फिल्म से राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी का एक लीक हुआ डांस सीक्वेंस वायरल हो गया है” तृप्ति डिमरी इंडियन सिनेमा की उभरते हुए सितारे है, जिनको एनिमल मूवी के बाद प्रशंसक को बहुत पसंद आया है | तृप्ति का एक डांस क्लिप इस समय वायरल हो रहा है, इसे प्रशंसक के बीच काफी पसंद किया जा रहा है, उनकी तुलना नोरा फतेह से की जा रही है। तृप्ति डिमरी के इस वीडियो के सोशल मीडिया को बाँट कर रख दिया है | ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है, जो एक फॅमिली के साथ देखने वाली फिल्म होने वाली है |
फिल्म से राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी का एक लीक हुआ डांस सीक्वेंस वायरल हो गया है
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत तृप्ति की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने जा रही है। अभिनेत्री तृप्ति डिमरी अपने आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में पहली बार डांस नंबर करने वाले है | तृप्ति डिमरी वैसे साल 2024 की पैन इंडिया फिल्म पुष्प २ में भी डांस का कैमिया में नज़र आने वाले है| तृप्ति डिमरी का वायरल डांस में नीले रंग की पोशाक और बहुत सी महिला डांसर के साथ डांस रही थी| वो डांस का वीडियो तृप्ति डिमरी की आने वाली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म के डांस की है| तृप्ति डिमरी वायरल क्लिप के डांस में काफी शानदार डांस करते नज़र आ रही है |

प्रशंसक उसी क्लिप को लेकर अपनी अपनी राय दी है, जिसमे कुछ लोग नोरा फ़तेह से के बराबर बता रहे है| नोरा फ़तेह ने बहुत से मूवीज में बहुत से डांस नंबर किए है | नोरा फ़तेह और तृप्ती को लेकर सोशल मीडिया बाँट चूका है, प्रशंसको अपनी अपनी पसंद के हिसाब से कमेंट कर रहे है | 2 महीने पहले तृप्ति की बैड न्यूज़ रिलीज़ हुई थी, जिसमें तृप्ति डिमरी के साथ विक्की कौशल और एमी विर्क भी नज़र आये थे| कुछ प्रशंसको ने यहाँ तक भी कहा कि तृप्ति डिमरी का नोरा फ़तेह और तमन्ना भाटिया से कोई मेल नहीं है | Bad Newz की कहानी heteropaternal superfecundation पर आधारित है, साथ साथ प्रेम त्रिकोण भी नज़र आने वाले है | फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ख़तम कर दी गयी है जो ऋषिकेश में हुई है |
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के बारे में
फिल्म का निर्देशन और लेखन राज शांडिल्य ने किया है, निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शोभा कपूर, एकता आर कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने किया है| फिल्म का छायांकन असीम मिश्रा ने किया, संगीत सचिन-जिगरा ने दिया है | फिल्म में मुख्य कलाकार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी होने वाली है|
Read More
- Kanguva Release date (कंगुवा रिलीज की तारीख): एक नई उत्कृष्ट फिल्म के लिए तैयार हो जाइए जिसमें क्रूरता से बदला देखने को मिलेगा
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- Emergency Movie Controversy: इमरजेंसी फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात क्यों हो रही है?
- Border 2: वरुण धवन ने मशहूर सीक्वल के लिए सनी देओल के साथ मिलकर काम किया
- List of flop films of Bollywood Bombay Velvet to The Lady Killer