हम पढेंगे, “Trisha Kar Madhu Video:  MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस” त्रिशा कर मधु भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुत सुन्दर और लोकप्रिय अभिनेत्री है, जिन्होंने वीडियो वायरल पर सुर्ख़ियों में आ गयी थी | Trisha Kar Madhu “त्रिशा कर मधु” ने बहुत से मूवीज, मॉडलिंग, टेलेविज़न सीरीज, और म्यूजिक वीडियो में काम किया है | त्रिशा कर मधु हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव नज़र आए  है |

Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
Image Credit: Trisha kar madhu/twitter

 

 

Trisha Kar Madhu Biography/त्रिशा कर मधु जीवनी

त्रिशा कर मधु का असली नाम त्रिशा खान है, जो  बहुत से भोजपुरी मूवीज, मॉडलिंग, टेलेविज़न सीरीज, और म्यूजिक वीडियो में काम किया है | त्रिशा कर मधु का जन्म January10, 1994 कोन्नगर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। त्रिशा कर मधु ने साल 2001 में मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का ख़िताब जीता है, फैंस उनके काम को बहुत पसंद करते है | त्रिशा अभी भी अविवाहित हैं, वह अपनी खूबसूरत उपस्थिति के साथ बहुत ग्लैमरस और शानदार कार्य आपको मोहित कर देगा | त्रिशा कर मधु की नेट वर्थ अलग अलग एजेंसी से पता चलता है कि 5 से 10 करोड़ के बीच बताई जा रही थी। कुछ समय पहले एक रुमार आया था कि वह “Bigg Boss OTT Season 3” बिग्ग बॉस OTT सीजन 3 को ज्वाइन कर सकती है पर वह सच नहीं हुआ |

Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस
Image Credit: Trisha kar madhu/twitter

वह इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती है, उसमे अपनी फैंस के लिए कुछ न कुछ डालती रहती है जैसे डांस, एक्टिंग आदि | त्रिशा का ने अपनी पढाई Mani School in Kolkata Ashutosh College in Kolkata की है | उन्होंने अपने करियर में बहुत से समान और अवार्ड्स जीते है, जैसे मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल, मिस मद्रास ब्यूटी कॉम्पिटशन जीता है | त्रिशा कर मधु  ने एक्टिंग करियर की शुरुआत हम है हिंदुस्तानी ‘Hum Hain Hindustani’ से हुई | उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्में नमक हराम (2022), सफल असफलता (2024), आदेश (2024) भोजपुरी फिल्म हैं। उनकी आनेवाली फिल्म दुल्हन गंगा पार के’, ‘जानी दुश्मन’ और ‘मुकद्दर’ फिल्म हुई है |

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Trisha Kar (@trishakarmadhuofficial)

त्रिशा कर मधु का वायरल वीडियो

त्रिशा कर मधु का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसके बाद उनकी आलोचना की थी पर कुछ लोगो ने उनका निजता का समान करते हुए उनका साथ भी दिया था |  इस विवाद के बाद वो सुर्खियों में आ गई है, ये उनके निजी और पेशेवर जीवन को प्रभावित किया था। उन्होंने इस बारे में आलोचना भी की थी | उनका वीडियो इंटरनेट पर लीक हो गया था, जिसे अपराध माना जाता है। जो साइबर क्राइम के अपराध के अंतर्गत आता है, जिसकी लिए क़ानूनी कारवाही हो सकती है |

 

त्रिशा कर मधु वीडियो संगीत

त्रिशा कर मधु ने बहुत से म्यूजिक वीडियो में काम किया है जैसे केतना के खुश करबू, आखिया मे कजरावा, शेरे बिहारे, आदि | तृषा कर मधु और पवन सिंह के साथ गाने “‘Sakhi Piyawa Re” ने 18 मिलियन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने पवन सिंह, नीलकमल सिंह, चंदन चंचल, शिल्पी राज, राजू मजूमदार, वैभव आचार्य और बहुत कुछ के साथ काम किया है |

 

Disclaimer:- अभिनेत्री की जानकारी IMDB और फिल्मीबीट जैसी कई वेबसाइटों से एकत्र की गई है, जबकि उनकी तस्वीरें उनके आधिकारिक सोशल मीडिया खातों से ली गई हैं।

11 thoughts on “Trisha Kar Madhu Video: MMS के चलते सुर्ख़ियों में आई त्रिशा कर, जानें कौन है ये भोजपुरी एक्ट्रेस”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे प्रशांत वर्मा और प्रभास की पौराणिक ड्रामा का तय हुआ ये शीर्षक? छावा ने 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।