Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: कौन जीतेगा बाजी?
image credit: Twitter

हम पढ़ेंगे, “Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की पुलिस ड्रामा को पीछे छोड़ दिया है।” इस दिवाली दो अलग अलग कैटोगरी की फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसमे एक तरफ बहुत सारे बॉलीवुड स्टार और एक तरफ कार्तिक आर्यन थे | १ नवंबर को भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन रिलीज़ हुई थी, जिसको रिलीज़ हुए १८ दिन पूरे हो चुके है |

 

Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again

भूल भुलैया ३ ने सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है, दोनों ने थिएटर में ३५० करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है | भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में 355.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जिसने सिंघम अगेन के 350 करोड़ रुपये के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। साल २०२४ में एक और हॉरर फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गयी है | स्त्री २, मुँज्या, शैतान के बाद भूल भुलैया ३ भी इस लिस्ट में जुड़ गयी है | अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो सिंघम अगेन ने भूल भुलैया ३ पीछे छोड़ दिया था पर धीरे धीरे भूल भुलैया ३ ने सिंघम को पीछे छोड़ते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई |

Singham Again Vs Bhool Bhulaiyaa 3: कौन जीतेगा बाजी?
image credit: Twitter

सिंघम अगेन ने हिंदी में 231.81 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और वही भूल भुलैया ३ ने 232.94 करोड़ का हिंदी कलेक्शन किया है | सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ से अधिक है और वही 240 करोड़ में बनी थी | भूल भुलैया ३ काम बजट की वजह से एक ३५० करोड़ से अधिक में ब्लॉकबस्टर साबित हो गयी है | अब देखने वाली बात ये है कि भूल भुलैया ३ ४०० का अकड़ा पार कर पाएगी | सिंघम अगेन रोहित कप यूनिवर्स की पांचवी क़िस्त और सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी क़िस्त है, सिंघम अगेन की कहानी रामायण की कहानी पर आधारित है| भूल भुलैया ३ में कोलकाता की प्रतिशोधी आत्मा मंजुलिका को बांधने पर आधारित है |

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सबसे हिंसक भारतीय फिल्मों की सूची, हॉलीवुड की फिल्म देखना भूल जाओगे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे प्रशांत वर्मा और प्रभास की पौराणिक ड्रामा का तय हुआ ये शीर्षक?