हम पढ़ेंगे, “Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again: कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की पुलिस ड्रामा को पीछे छोड़ दिया है।” इस दिवाली दो अलग अलग कैटोगरी की फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसमे एक तरफ बहुत सारे बॉलीवुड स्टार और एक तरफ कार्तिक आर्यन थे | १ नवंबर को भूल भुलैया ३ और सिंघम अगेन रिलीज़ हुई थी, जिसको रिलीज़ हुए १८ दिन पूरे हो चुके है |
Bhool Bhulaiyaa 3 vs Singham Again
भूल भुलैया ३ ने सिंघम अगेन को पीछे छोड़ दिया है, दोनों ने थिएटर में ३५० करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है | भूल भुलैया 3 ने दुनियाभर में 355.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है, जिसने सिंघम अगेन के 350 करोड़ रुपये के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। साल २०२४ में एक और हॉरर फिल्म ब्लॉकबस्टर हो गयी है | स्त्री २, मुँज्या, शैतान के बाद भूल भुलैया ३ भी इस लिस्ट में जुड़ गयी है | अगर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की बात करे तो सिंघम अगेन ने भूल भुलैया ३ पीछे छोड़ दिया था पर धीरे धीरे भूल भुलैया ३ ने सिंघम को पीछे छोड़ते हुए ब्लॉकबस्टर साबित हुई |

सिंघम अगेन ने हिंदी में 231.81 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है और वही भूल भुलैया ३ ने 232.94 करोड़ का हिंदी कलेक्शन किया है | सिंघम अगेन का बजट 350 करोड़ से अधिक है और वही 240 करोड़ में बनी थी | भूल भुलैया ३ काम बजट की वजह से एक ३५० करोड़ से अधिक में ब्लॉकबस्टर साबित हो गयी है | अब देखने वाली बात ये है कि भूल भुलैया ३ ४०० का अकड़ा पार कर पाएगी | सिंघम अगेन रोहित कप यूनिवर्स की पांचवी क़िस्त और सिंघम फ्रैंचाइज़ी की तीसरी क़िस्त है, सिंघम अगेन की कहानी रामायण की कहानी पर आधारित है| भूल भुलैया ३ में कोलकाता की प्रतिशोधी आत्मा मंजुलिका को बांधने पर आधारित है |
Read More
- Salaar Part 2 Release Date in Hindi (सालार पार्ट 2 कब रिलीज़ होनी है )
- Samyuktha Menon: संयुक्ता मेनोन Sharwa37 मे दीया और BSS12 में समीरा के किरदार में नजर आएगी
- List of upcoming films in the Prasanth Varma Cinematic Universe (PVCU)
- सैफ अली खान द्वारा निभाए गए उल्लेखनीय खलनायक का किरदार
- Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: क्या ‘सिंघम अगेन’ फिर स्थगित होगी?
- उपेन्द्र के पूरे भारत में UI की रिलीज डेट की घोषणा हो गई है
- बालकृष्ण और बोयापति की ‘अखंड 2’ लॉन्च
- कौन है राधिका आप्टे के पति बेनेडिक्ट टेलर?
- हॉलीवुड एक्शन निर्देशक जेजे पेरी यश के साथ काम करेंगे
- भारत का सबसे महंगा सिंगर कौन है, जानकर हैरान रह जाएंगे आप