Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: आलिया की 'जिगरा' और तृप्ति की 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा टक्कर?
Image credit: twitter

हम पढेंगे, “Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: आलिया की ‘जिगरा’ और तृप्ति की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, बॉक्स ऑफिस पर कौन जीतेगा टक्कर?” आज थिएटर में आलिया भट्ट की जिगरा और तृप्ति की राजकुमार राव की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो रिलीज हुई थी। जिगरा का वह वीडियो और विक्की वीडियो दोनों ही अलग-अलग कहानी और अलग-अलग जॉनर की फिल्में हैं, जहां जिगरा को हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है, वहीं दूसरी ओर ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो हिंदी में रिलीज किया गया है|

 

Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Collection

जिगरा (Jigra) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई

जिगरा आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद की जाए तो फिल्म पहले दिन करीब 5 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है। इंडिया टुडे के अनुसार, जिगरा की पहले दिन की लगभग 5 करोड़ की ओपनिंग एक औसत ओपनिंग मानी जाएगी, जिसका क्लैश का सामना भी करना पड़ा है

जिगरा टीजर की तारीफ करने के बाद आलिया भट्ट ने श्रद्धा से कही ये बात
Image credit: Eternal Sunshine Productions/twitter handle

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई

स्त्री 2 की सफलता के बाद राजकुमार राव की एक और फिल्म रिलीज हुई है| filmybeat के अनुसार, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो अपने पहले दिन 7-8 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को जिगरा और वेट्टारिया (Vettaiyan: The hunter) से भिड़ना होगा| विक्की कौशल की फिल्म वो वाला वीडियो ने लेट एडवांस बुकिंग के बाद भी शानदार बुकिंग की है, जिसका फायदा कलेक्शन में देखने को मिलेगा।

 

Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Storyline

Jigra plot

जिगरा फिल्म की कहानी भाई और बहन पर आधारित है, जिसमें आलिया भट्ट वेदांग रैना की बड़ी बहन का किरदार निभा रही है। आलिया भट्ट का स्क्रीन नाम सत्या आनंद और वेदांग रैना का नाम अंकुर आनंद है। अंकुर आनंद को झूठे मामले में फंसाया जाता है और जेल में उसे प्रताड़ित भी किया जाता है। वही सत्य आनंद अपने भाई को जेल से निकलने के लिए किसी भी हद तक जाती है, जिसके लिए बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिगरा फिल्म में आलिया भट्ट एक्शन दृश्यों के साथ-साथ तीव्र, भावनात्मक दृश्यों में भी नजर आ रही हैं।

Discover Alia Bhatt's exciting role as Vedang Rani's sister in Vasan Bala's Jigra. Don't miss this buzzworthy performance—read more now!
Image credit: Eternal Sunshine Productions/twitter handle
कुछ सवाल के लिए फिल्म देखनी होगी
  • अंकुर आनंद को क्यों फंसाया गया था?
  • सत्या आनंद कैसे अपने भाई को बचा पायेगी?

 

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Plot

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो  एक फिल्मी जोड़ी विक्की और विद्या पर आधारित है, जिसमें विक्की का किरदार राजकुमार राव ने निभाया है और विद्या का किरदार त्रिप्ति डिमरी ने निभाया है। वे तय करते हैं कि विक्की और विद्या अपनी पहली रात का intimate वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, ताकि वे इसे बाद में याद रख सकें। विक्की को पता चलता है कि उसका रिकॉर्डेड CD प्लेयर खो गया है, लेकिन वह विद्या को इसके बारे में नहीं बताता। विक्की CD को खोजने की कोशिश करता है। फिल्म में मजाकिया संवाद, कॉमेडी पारिवारिक ड्रामा देखने को मिल रहा है।

अक्षय कुमार से सीखने का अनुभव ��ाझा करते हुए राजकुमार राव ने कहा। जानें इनके विचार और ये कैसे नई प्रेरणा देते हैं। अभी पढ़ें!
Image credit: T-series/twitter
कुछ सवाल के लिए फिल्म देखनी होगी
  • क्या विद्या को CD के चोरी की बात पता चलेगी?
  • क्या विक्की CD को ढूंढ पाएगा?

 

About Jigra Vs Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

Jigra

जिगरा का निर्देश वासन बाला ने किया है, वही लेखन वासन बाला, देबाशीष इरेंगबम है। फिल्म का निर्माण करण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट, शाहीन भट्ट, सौमेन मिश्रा ने किया है। फिल्म की छायांकन स्वप्निल एस सोनवणे ने किया है, तथा पार्श्व संगीत अचिंत ठक्कर ने दिया है। फिल्म में आलिया भट्ट, वेदांग रैना, आदित्य नंदा, शोभिता धूलिपाला, मनोज पाहवा, हर्ष ए सिंह, मौजुद है|

 

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video

फिल्म का निर्देशन और लेखन राज शांडिल्य ने किया है, निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, शोभा कपूर, एकता आर कपूर, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विमल लाहोटी ने किया है| फिल्म का छायांकन असीम मिश्रा ने किया, संगीत सचिन-जिगरा ने दिया है | फिल्म में मुख्य कलाकार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी होने वाली है|

देखा जाए तो विक्की विद्या का वो वाला वीडियो लीड ले सकता है लेकिन दोनों को ही मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं। जिगरा की एडवांस बुकिंग बहुत ज्यादा थी लेकिन फिर भी विक्की विद्या का वो वाला वीडियो को 2600 स्क्रीन्स मिले हैं। दोनों फिल्मों को रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टियन से भी टक्कर मिलेगी, जो एक बहुत सी भाषा में रिलीज हुई है।

 

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म नादानियां का बैकलैश का सामना हुआ सोनम बाजवा ने ‘दीवानियत’ के लिए हर्षवर्धन राणे के साथ काम किया है Bollywood movies based on true stories on Netflix, जरूर देखे प्रशांत वर्मा और प्रभास की पौराणिक ड्रामा का तय हुआ ये शीर्षक? छावा ने 700 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है।